सहकारी समिति चुनाव में बीजेपी का सुपड़ा साफ,तीन पर कांग्रेस समर्थित निर्विरोध ।

झाबुआ जिले के मेघनगर ब्लॉक में हुए सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनाव रविवार को संपन्न हुए। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित संचालकों का गठन भी हुआ। 3 जनवरी को मेघनगर, मांडली , मदरानी, पंच पिपलिया सोसायटी के चुनाव संपन्न हुए थे, जिसमें चारों जगह कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की पैनल जीत कर आई थी।

सहकारी समिति चुनाव में बीजेपी का सुपड़ा साफ

सहकारी समिति चुनाव में बीजेपी का सुपड़ा साफ

गौरतलब है कि विधायक वीर सिंह भूरिया, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रकाश रांका एवं मेघनगर ब्लॉक अध्यक्ष यामीन शेख के नेतृत्व में चुनाव संपन्न हुए थे। विधायक वीर सिंह भूरिया ने सतत निगरानी रखकर चारों जगह कांग्रेस की पैनल विजय हुई व कांग्रेस का वर्चस्व कायम रखा।

आदिम जाति सहकारी संस्था मेघनगर अध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित दिनेश पाटीदार निर्विरोध जीते ,आदिम जाति पंच पिपलिया समिति पर कांग्रेस समर्थित संजय कटारा निर्विरोध ,आदिम जाति सहकारी समिति मांडली के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस अध्यक्ष मन्नू भूरिया (निर्विरोध ) , मदरानी के कांग्रेस के कलसिह गरवाल अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।

गौरतलब है कि विधायक वीरसिंह भूरिया भी मेघनगर विकासखंड क्षेत्र से आते हैं एवं मेघनगर की आदिम जाति संस्थाओं में कांग्रेस के निर्विरोध अध्यक्ष-उपाध्यक्ष निर्वाचित होने का श्रेय भी विधायक वीरसिंह भूरिया की जमीन स्तर पर मजबूत पकड़ को जाता है। विधायक भूरिया ने इस क्षेत्र में रहकर कांग्रेस की रीति-नीति का जबर्दस्त प्रचार किया व कांग्रेस की साख को क्षेत्र में सुदृढ़ करने में जुटे हुए हैं। विधायक वीरसिंह भूरिया का कहना है कि कांग्रेस पार्टी गरीब सर्वहारा वर्ग की पार्टी है व कांग्रेस ने हमेशा ही गरीबों के भले के लिए काम किया है। उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि अली असगर बोहरा ने दी है ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।