सिवनी, मध्य प्रदेश: सिवनी जिले में जबलपुर लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को 3 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त पुलिस के एडीशनल एसपी दिलीप झरवड़े ने बताया कि यह कार्रवाई विदेशी मद्य भंडारगार में की गई, जहां अधिकारी रिश्वत की रकम ले रहे थे।
57 वर्षीय राकेश कुमार साहू, निवासी खैरा पलारी तिगड्डा, सिवनी, ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह सिवनी के तीन सिंडिकेट ग्रुप के नौ शराब दुकानों का संचालन करता है। उन्होंने बताया कि सिवनी के सहायक आबकारी आयुक्त शैलेश कुमार जैन ने ठेके को सुचारू रूप से चलाने के लिए 5 लाख रुपये मासिक रिश्वत की मांग की थी। सत्यापन के बाद यह भी पाया गया कि सहायक आयुक्त ने पवन कुमार झारिया के माध्यम से 3 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने का निर्देश दिया था।
लोकायुक्त जबलपुर ने की कार्रवाई ।
लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से इस शिकायत की जांच की और सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पवन कुमार झारिया और अन्य आरोपियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी