सीएम मोहन यादव के निर्देश, मुख्यालय पर ही रहना होगा पटवारियों को ।
सीएम मोहन यादव (CM MOHAN YADAV )के वर्तमान एक्शन को देखकर एक और कुछ लोग बगावत कर रहे है, तो वहीं आमजन को राहत है। मध्यप्रदेश में लंबे समय के बाद आमजन की मन की बात को समझने वाला सीएम प्रदेश को मिला है। जिनके अभी तक के सभी फैसले जनता के हित में नजर आ रहे है।
सीएम बनने के बाद से ही मोहन यादव ने सबसे बड़े जो फैसले को सख्ती सें लागू किया। उन फैसलों से प्रदेश की जनता को काफी राहत महसूस हो रही है, इसी के साथ अब मोहन यादव ने दो बड़े फैसले और आमजन की समस्या को लेकर लिए है ।
जिससे अब सरकारी कर्मचारियों में खौफ साफ नज़र आने लगा है। मोहन यादव नें राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर एक गाइडलाईन जारी की है।
जिसमें मुख्यालय पर रहकर लोगों की समस्या को सुनें और उसका समाधान करें । जिसमें खासकर राजस्व विभाग को पटवारियों को मुख्यालय ग्राम पंचायतों पर रात्री विश्राम करना सुनिश्चित किया गया है।
आपको बता दे कि जिले के कई पटवारियों में अपने पद और रूतबे का यह आलम था कि वह अपने कार्यस्थल पर जाकर नहीं बल्की अपने घर पर रहकर मनमर्जी अनुरूप कार्य करते थें, जिससे लोगो को दूर से चलकर अपने काम को कराने के लिए झाबुआ आना पड़ता था क्योंकि अधिकांश पटवारियों का निवास स्थान ही झाबुआ है।
अब सीएम के इस आदेश से ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर यह है कि बिना विभाग को सूचना दिए वह मुख्यालय ग्राम पंचायत छोड़कर नही जा सकते है । साथ ही अब मुख्यालय की ग्राम पंचायत पर रात्रि विश्राम भी करना होगा तथा रात को पंचायत के अधिनस्थ क्षेत्रों की लोगों की समस्याओं को सुनकर निराकरण भी करना होगा।
यदि कोई पटवारी बिना सूचना के मुख्यालय पंचायत छोड़ता है या रात्रि विश्राम नहीं करता है तो उन पटवारियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग को आदेश जारी करने के साथ ही गाइडलाईन जारी करके कहा है कि राजस्व संबधित कार्यो का पारदर्शिता से संपादन करने के साथ ही प्रशासन में आईटी का प्रयोग अधिकतम करके, शिविर लगाकर नागरिकों की समस्याओं का समाधान आनॅ-द-स्पॉॅट करनें का प्रयास करें।
पटवारी अपने मुख्यालय ग्राम पंचायतों पर रात रूकें तथा राज्व विभाग राजस्व कर्मचारियों की जवाबदेही तय करके विभागीय स्तर पर दिखाई देने वाली कमियों को दूर करने के साथ यह ध्यान रखें की नागरिक परेशान ना हो, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करें।
लंबित कार्यो की सतत् समीक्षा करने के साथ अभियान चलाकर राजस्व संबधित समस्याओं का निराकरण करें, जहां आवश्यक को पुलिस बल का सहयोग लेकर नागरिकों की राजस्व दिक्कतें दूर करें।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।