सोयाबीन की फसल में खुद किसान ने लगा दी आग, 16 बीघा में निकली ढाई क्विंटल ।

सोयाबीन की फसल में किसान ने लगाई आग ।

धार जिले में भारी बारिश से फसलों को नुकसान, किसान ने सोयाबीन की फसल में लगाई आग

धार जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। सोयाबीन की फसलें खेतों में ही सड़ने लगी हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। खिलेड़ी गांव के एक किसान दिलीप भेरूलाल जागीदार का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी ही सोयाबीन की फसल को आग लगाते नजर आ रहे हैं।


दिलीप जागीदार के मुताबिक, उनकी 16 बीघा जमीन में बोई गई सोयाबीन की फसल में से 10 बीघा की फसल लगातार बारिश के कारण नष्ट हो गई थी। बाकी 6 बीघा की जमीन में केवल ढाई क्विंटल सोयाबीन ही प्राप्त हो सकी, जिससे वे काफी निराश थे। अपनी नष्ट हुई फसल से हताश होकर उन्होंने 10 बीघा की फसल में आग लगा दी।

किसान का दर्द: 16 बीघा में लगाई सोयाबीन की फसल ,केवल ढाई क्विंटल उत्पादन

सोयाबीन की फसल में खुद किसान ने लगा दी आग ।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी वीडियो किया पोस्ट
इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किसान का वीडियो साझा किया है। उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री से सवाल पूछते हुए लिखा, “देखिए, मध्य प्रदेश को सात बार कृषि कर्मण्य अवार्ड दिलाने वाला किसान अपनी बर्बाद फसल के उचित दाम न मिलने पर किस तरह से उसे जलाने को मजबूर है। यह वीडियो धार जिले के बदनावर के खिलेड़ी का है।”

शिकायतों का समाधान नहीं, जनप्रतिनिधियों से नाराजगी
किसान दिलीप जागीदार ने बताया कि उन्होंने कई बार अधिकारियों और पटवारी से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है और ना ही कोई जनप्रतिनिधि मौके पर आया। उन्होंने यह भी मांग की कि सरकार किसानों का बीमा, जो सेवा सहकारी समिति के माध्यम से कटा गया है, उसे जल्द से जल्द दिया जाए।

किसानों की दुर्दशा
यह घटना केवल एक किसान की नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के कई किसानों की दर्दभरी स्थिति को उजागर करती है। भारी बारिश और प्रशासनिक लापरवाही ने किसानों को बर्बादी की कगार पर ला दिया है। खेतों में सड़ रही फसलें और उचित मुआवजा न मिलने की स्थिति किसानों को इस तरह के कड़े कदम उठाने पर मजबूर कर रही है।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।