झाबुआ (मेघनगर)
“पहले झाड़ू लगाते शर्म आती थी, अब गर्व होता है” — ये शब्द हैं भोपाल के 70 वर्षीय सैफुद्दीन शाजापुर वाला के, जो पिछले 10 वर्षों से देशभर में सफाई का संदेश लेकर घूम रहे हैं। रविवार को वे अपनी एक्टिवा स्कूटी से मेघनगर पहुंचे, जहाँ उन्होंने आजाद चौक में झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

सैफुद्दीन शाजापुर वाला दाऊदी बोहरा समाज से जुड़े हैं और वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें अपने समाज के धर्मगुरु सैयदना अली क़दर मुक़द्दम सैफुद्दीन साहब से भी प्रेरणा मिली है। उनका कहना है, “मैं इन दोनों महान शख्सियतों से प्रेरणा लेकर पूरे देश में स्वच्छता का संदेश फैला रहा हूँ।”
उनकी एक्टिवा पर हमेशा एक झाड़ू और डस्टबिन रहता है। जहाँ भी रुकते हैं, वहीं सफाई करते हैं और लोगों को जागरूक करने के लिए कविता सुनाते हैं। मेघनगर में भी उन्होंने स्थानीय लोगों को सफाई से जुड़ी एक प्रेरणादायक कविता सुनाई और कहा कि “स्वच्छता सिर्फ सरकारी जिम्मेदारी नहीं, हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है।”

बोहरा समाज मेघनगर के अध्यक्ष अली असगर बोहरा और समाजसेवी खोजमां भाई चल्ला वाला ने सैफुद्दीन साहब का स्वागत किया और कहा कि “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि इस उम्र में भी कोई व्यक्ति समाज और देश की भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। हमें इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।”
सैफुद्दीन ने लोगों से अपील की कि अपने घर, गली और शहर को स्वच्छ बनाएँ ताकि हमारा मध्य प्रदेश भी इंदौर की तरह देश का सबसे साफ राज्य बन सके। उन्होंने कहा, “आज सफाई करना मेरी दिनचर्या है और यही मेरा धर्म भी।”