स्वच्छता रैंकिंग 2023 गुरूवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के आंकड़े जारी हो गए हैं । इंदौर ने एक बार फिर से सफाई में मामले में बाजी मारते हुए देश में नबंर वन ताज हासिल किया है । इस साल नंबर पर दो शहर रहे हैं, इंदौर के साथ सुरत भी नंबर वन रहा । देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के आंकड़े जारी किए । सफाई के मामले में महाराष्ट्र पहले नंबर पर रहा । दूसरे नबंर पर मध्यप्रदेश रहा । सफाई के मामले में भोपाल 5 वें स्थान पर रहा है । दिल्ली में मुख्यमंत्री मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, और इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव लेने पहुंचे ।
स्वच्छता रैंकिंग में झाबुआ पिछड़ा ।
हालांकि झाबुआ के लिए नतीजे निराशाजनक रहे । झाबुआ शहर अपनी पिछली रैकिंग भी बरकरार नहीं रख पाया । सफाई के मामले में 2022 में झाबुआ शहर प्रदेश में 45 वें नबंर पर था, 2023 में इसमें भारी गिरावट हुई और झाबुआ प्रदेश में 180 नंबर पहुंच गया । झाबुआ की जोनल रैंकिंग में जरूर सुधार हुआ है । 2022 में 25 से 50 हजार आबादी वालों शहरों में मध्यप्रदेश की जोनल रेटिंग 102 थी, जो अब 68 हो गई है । नगरपालिका सफाई के नाम पर लाखों रूपए खर्च करती है, लेकिन साल दर साल रेटिंग में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल नहीं हो रही है ।
स्वच्छता के मामले में झाबुआ जिले के बाकी नगरीय निकाय भी पिछड़ गए हैं । #मेघनगर की पिछली बार प्रदेश स्तर पर रैंकिंग 57 थी जो इस बार 113 पर पहुंच गई । जोनल रेटिंग में सुधार हुआ है, पिछले बार 83 थी इस बार इसमें 54 वें स्थान पर है । 2023 में #पेटलावद की जोनल रैंकिंग 47, स्टेट रैंकिंग 137 है । 2022 में पेटलावद की जोनल रैंकिग 26 और स्टेट रैंकिंग 39 थी ।
#राणापुर की इस साल जोनल रैंकिंग 77, स्टेट रैंकिंग 147 आई है, 2022 में राणापुर की जोनल रैंकिंग 59 और प्रदेश रैंकिंग 85 थी । 2023 में #थांदला की स्टेट रैंकिंग 71 और जोनल रैंकिंग 202 है, जबकि 2022 में जोनल रैंकिंग 32 और प्रदेश रैंकिंग 49 है ।
2016 में पहली बार स्वच्छता सर्वेक्षण करवाकर शहरों की रैटिंग जारी की गई थी । स्वच्छ भारत अभियान मोदी सरकार की महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी योजना है । जिसका असर भी दिखाई दे रहा है । और तारीफ भी होती है । लेकिन झाबुआ जिले के पांचों निकायों में बीजेपी की परिषद् होने के बावजूद सफाई के मामले में ये परिषद कोई उल्लेखनीय काम नहीं कर पा रही है ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।