झाबुआ कलेक्टर ने गर्मी बढ़ते तेवर को देखते हुेए स्कूलों के समय में बदलाव किया है । गर्मी को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों का संचालन समय सुबह 7.30 से दोहपर 12.30 तक तय किया गया है । झाबुआ जनसंपर्क की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि कलेक्टर नेहा मीणा के आदेशानुसार गर्मियों में अधिक तापमान और लू की संभावना को देखते हुए जिले के सभी सरकारी,गैर सरकारी स्कूलों के संचालन समय में बदलाव किया गया है । मूल्यांकन का कार्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार यथावत संचालित रहेगा । विद्यार्थियों के ग्रीष्मावकाश के आरंभ होने तक ये आदेश प्रभावशील रहेगा ।
कलेक्टर अनुमति लेकर ही घोषित कर सकते हैं स्कूल के समय में बदलाव ।
दिसंबर 2023 में स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी कलेक्टर को आदेश जारी करते हुए स्व विवेक से स्कूलों के समय परिवर्तन पर रोक लगाई थी । स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से साफ किया गया था । स्थानी परिस्थिति,शीतकाल, ग्रीष्मकाल में स्कूलों में समय परिवर्तन को लेकर प्राचार्य, अभिभावक के साथ चर्चा की जाए । आदेश जारी करने के पहले आयुक्त लोक शिक्षण संस्थान या राज्य शिक्षा केन्द्र से सहमती ली जाए । आदेश में भी कहा गया है कि निर्देशों के उल्लघन होने पर डीईओ और डीपीसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

झाबुआ जनसंपर्क उप संचालक ने इस संबंध में कहा है कि पूरी प्रक्रिया के बाद ही स्कूलों के समय में बदलाव के आदेश जारी किए गए हैं । हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि स्कूल में समय परिवर्तन में किन-किन स्कूल प्रतिनिधियों और अभिभावकों से चर्चा की गई ।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी