Jhabua Post - हेडर

बाल संस्कार पाठशाला का हुआ शुभारंभ, हर रविवार को लगेगी पाठशाला ।


झाबुआ में हर रविवार को बाल संस्कार पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है । इसकी शुरूआत रविवार 9 जून से की गई । पाठशाला का संचालन हर रविवार को सुबह 8 से 9 बजे तक गायत्री शक्ति पीठ, बसंत कॉलोनी में किया जाएगा । बच्चों के सर्वांगीण विकास , प्रतिभा परिष्कार, सुसंस्कृत, संगीत, चित्रकला एवम योग आदि विषयों पर विषय विशेषज्ञ बच्चों को मार्गदर्शन देंगे । बाल संस्कार पाठशाला का आयोजन गायत्री मंदिर शक्ति पीठ और संकल्प ग्रूप संयुक्त रूप से कर रहा है ।


बाल संस्कार पाठशाला का शुभारंभ डॉ. लोकेन्द्र राठौर ने किया ।

संस्कार कार्यशाला के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि डॉ. लोकन्द्र जी राठौर ने अपने उद्बोधन में संस्मरण के मध्यम से बच्चो व उपस्थित जन समुदाय को बताया कि वे हमेशा ही चिकित्सा के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओ से अपने चिकित्सीय परामर्श में बताते रहे है कि अपने कमरे मुस्कराते हुवे बालक या कृष्णजी का फोटो अवश्य लगाए, ताकि प्रसन्नता की भावना शिशु को सुखद लगे उसका विकास सर्वांगिण हो। उनके बाद निलेश पुरोहित (युवा प्रकोष्ठ),दीपांशु गुप्ता, ज्योति त्रिवेदी ने भी मार्ग दर्शन दिया । चंदा दीदी ने चित्रकला, सुनीता आचार्य दीदी ने मंत्र एवम श्लोक बच्चो को सिखाये ।

बाल संस्कार पाठशाला का हुआ शुभारंभ, हर रविवार को लगेगी पाठशाला ।

संस्था की अध्यक्ष भारती सोनी ने बाल संस्कार माता पिता का दायित्व विषय पर मार्ग दर्शन किया ।
साथ ही शहर में बच्चो से आव्हान किया है कि इस निशुल्क कार्यशाला मे अपनी प्रतिभा का भी समावेश करे और ज्यादा से ज्यादा बच्चे रविवार को इस पाठशाला में पहुंचे । संकल्प ग्रुप की ज्योति त्रिवेदी व प्रिया सरोलकर ने जानकारी दी की अगले रविवार को उपस्थित बच्चो मे प्रश्नोत्तरी के बीच विजेता बच्चो को अपनी और से पुरस्कृत किया जायेगा।

कार्यक्रम में सुजाता जायसवाल, श्यामजी,सुमित्रा बारिया, प्रिया सरोलकर, भी विशेष रूप से समिलित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन विनोद जायसवाल ने किया । संकल्प की लता पांडे ने आभार प्रकट किया ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।