हर साल बड़ी संख्या में भक्त जाते हैं पावागढ़ । पैदल, साइकिल, बाइक से जाने वालों की भी खासी तादात ।
नवरात्रि के पावन अवसर पर शिवशक्ति अमरनाथ सेवा समिति, झाबुआ ने इस वर्ष भी पावागढ़ जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए नि:शुल्क लंगर सेवा का आयोजन किया है। दूसरे साल आयोजित इस सेवा में, फूलमाल चौराहे पर समिति द्वारा श्रद्धालुओं को फरियाली प्रसाद प्रदान किया जा रहा है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र से हर साल सैकड़ों भक्त मां पावागढ़ के दर्शन करने के लिए वाहन और पैदल यात्रा करते हैं। इस भीड़ को देखते हुए समिति ने नवरात्रि के दौरान भक्तों के लिए यह सेवा फिर से प्रारंभ की है।
भूखे को भोजन, प्यासे को पानी: समिति का उद्देश्य
शिवशक्ति अमरनाथ सेवा समिति का उद्देश्य है “भूखे को भोजन, प्यासे को पानी” की भावना के साथ सेवा करना। समिति के संचालक मनोज वर्मा और अमित पंवार ने बताया कि यह सेवा नवरात्रि के प्रथम दिन से शुरू होकर नवमी तक चलेगी। दर्शन के लिए पावागढ़ जाने वाले भक्तों के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक लंगर में फलाहार, चाय, पानी और मिक्सर की सुविधा प्रदान की जा रही है। यह सेवा फूलमाल चौराहे पर दाहोद मार्ग पर स्थित है, जहां से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुजरते हैं।
गोविंदसिंह पंवार की प्रेरणा से शुरू हुई सेवा
समिति के संचालक रहे स्वर्गीय गोविंदसिंह पंवार की प्रेरणा से यह पुनीत कार्य प्रारंभ हुआ। उनकी इच्छा थी कि क्षेत्र के भक्तों को भी पावागढ़ मातारानी और राजस्थान के रामदेवरा के दर्शनार्थियों के लिए शुद्ध फलाहार और भोजन की सुविधा प्रदान की जाए, जो अब दूसरी बार सफलतापूर्वक चल रही है। समिति के सदस्य और अन्य सहयोगी दिन-रात भक्तों की सेवा में जुटे हुए हैं।

समिति सदस्यों का योगदान और सम्मान
शिवशक्ति अमरनाथ सेवा समिति के सदस्यों ने समाजसेवियों और दानदाताओं के सहयोग से लंगर सेवा को सुचारु रूप से संचालित किया है। समिति के सदस्य अमित पंवार, कुलदीप वर्मा, राजेश वर्मा, भेरू सिंह सांखला, हितेंद्र बुंदेला और नितेश चौहान इस सेवा में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं। सेवा के दौरान श्रद्धालुओं और समाजसेवियों का माता रानी की चुनरी ओढ़ाकर सम्मान भी किया जा रहा है।
समिति ने अन्य सामाजिक संगठनों से भी अपील की है कि वे इस पुण्य कार्य में तन, मन और धन से सहयोग करें। शिवशक्ति अमरनाथ सेवा समिति द्वारा संचालित यह लंगर सेवा नवरात्रि के दौरान क्षेत्र में भक्ति और सेवा का अद्भुत उदाहरण बन गई है, जिसमें हर दिन सैकड़ों भक्तजन लाभान्वित हो रहे हैं।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।