Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

पेटलावद थाना प्रभारी का तबादला: जनवरी में कालीदेवी से भेजे गए थे पेटलावद ।

पेटलावद थाना प्रभारी का तबादला ।

पेटलावद थाना प्रभारी का तबादला हो गया है । झाबुआ जिले के दो थाना प्रभारियों को झाबुआ एसपी ने इधर से उधर किया है । पेटलावद थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर को कालीदेवी थाना प्रभारी बनाया गया है । वहीं कालीदेवी थाना प्रभारी दिनेश शर्मा को पेटलावद का प्रभार का सौंपा गया । 

प्रदीप वाल्टर पेटलावद के पहले कालीदेवी थाना प्रभारी थे, अगस्त 2023 में उन्हें कालीदेवी थाना प्रभारी बनाया गया था । इसी साल जनवरी 2024 में कालीदेवी से पेटलावद थाने का प्रभारी बनाया था  । उस वक्त यहां पदस्थ राजू सिंह बघेल के बामनिया में डीजे संचालक के साथ हुई बाचतीत के वीडियो के बात उन्हें हटाकर प्रदीप वाल्टर को पेटलावद थाना प्रभारी बनाय गया था । 

पेटलावद थाना प्रभारी का तबादला । टीआई प्रदीप वाल्टर तबादले के पीछे एसडीएम की शिकायत । 

सूत्र बताते हैं कि प्रदीप वाल्टर के तबादले के पीछे एसडीएम की शिकायत है । पेटलावद एसडीएम ने कलेक्टर नेहा मीना से इसकी शिकायत की थी । उनके तबादले की पीछे इसको वजह बताया जा रहा है । 

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी