Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

झाबुआ में केशव इंटरनेशनल स्कूल की चित्रकला प्रतियोगिता, 18 मार्च को शहर के चार जगहों पर होगा आयोजन

झाबुआ। केशव इंटरनेशनल स्कूल 18 मार्च, मंगलवार को सुबह 9 से 11 बजे तक शहर में एक बड़ी चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है। इससे पहले यह प्रतियोगिता रानापुर, रंभापुर, उदयगढ़, पिटोल, कल्याणपुरा और कालीदेवी जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में करवाई गई थी, जिसमें 475 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया था।

img 20250119 wa00041558103010455325119

इस बार झाबुआ शहर के चार अलग-अलग जगहों पर प्रतियोगिता होगी—

  1. गोपाल मंदिर, गोपाल कॉलोनी
  2. साईं मंदिर, डीआरपी लाइन
  3. महावीर बाग मंदिर, दिलीप गेट
  4. हनुमान मंदिर के पास, हूडा

5 से 14 साल तक के बच्चे इसमें हिस्सा ले सकते हैं। यह प्रतियोगिता बिल्कुल मुफ्त है और बच्चों को चित्र बनाने के लिए सारा सामान आयोजकों की ओर से दिया जाएगा। इसके अलावा, बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल-कूद की भी व्यवस्था की गई है।

इस प्रतियोगिता का मकसद बच्चों की कलात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देना और उन्हें आगे बढ़ने का मौका देना है। अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें

केशव इंटरनेशनल स्कूल के संचालक ओम शर्मा और मयंक  रूनवाल ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों और आयोजन से जुड़ी टीम को शुभकामनाएँ दी हैं