झाबुआ- झाबुआ जिले के रानापुर तहसील स्थित ग्राम नाहरपुरा में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 2.68 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है। यह कार्रवाई विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
जानकारी के मुताबिक, पुराने पंचायत भवन के पास जितेंद्र पिता मकन मंडोड़ के मकान के पीछे खाली जगह में छापा मारा गया। तलाशी के दौरान वहां से माउंट 6000 सुपर स्ट्रॉन्ग बियर की 86 पेटियां (कुल 1032 बल्क लीटर) बरामद की गईं। आरोपी मौके से फरार हो गया है। उसके खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धाराओं 34(1)(क) और 34(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
इस पूरी कार्रवाई की विडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की गई है।
यह कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती बसंती भूरिया के निर्देशन में की गई। इसमें सहायक जिला आबकारी अधिकारी महादेव सोलंकी के मार्गदर्शन और उपनिरीक्षक विकास वर्मा के नेतृत्व में टीम ने काम किया।

कार्रवाई में उपनिरीक्षक अकलेश सोलंकी, रमेश सिसोदिया, प्रेमसिंह परमार सहित स्टाफ सदस्य मदन राठौड़, प्रकाश भाबोर, श्रीराम शर्मा, सोहन नायक, पवन गाड़रिया, विजय चौहान, पुष्पा बारिया, विद्या डामोर और वाहन चालक बहादुर ढाकिया, दीपक भूरिया, दयाल मंडोडिया का सराहनीय सहयोग रहा।
आबकारी विभाग ने बताया कि जिले में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर रोक लगाने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।
