झाबुआ/इंदौर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी सुशीलकुमार नथानियाल की मौत हो गई है। इस हमले में उनकी बेटी आकांक्षा भी घायल हुई है, जिनके पैर में गोली लगने की जानकारी मिली है।
सुशीलकुमार नथानियाल आलीराजपुर जिले में एलआईसी की सैटेलाइट शाखा में पदस्थ थे। वे चार दिन पहले ही अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने कश्मीर गए थे। उनके साथ पत्नी जेनिफर, 30 वर्षीय बेटी आकांक्षा और 21 वर्षीय बेटा आस्टन भी मौजूद थे।
परिवार इंदौर के वीणा नगर में निवासरत था, जबकि उनका मूल संबंध आलिराजपुर जिले के जोबट से है। पत्नी जेनिफर खातीपुरा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं और घायल बेटी आकांक्षा सूरत स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत हैं।
हमले के बाद घायल आकांक्षा को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस दुखद घटना ने मध्यप्रदेश समेत पूरे देश को झकझोर दिया है। आतंकियों द्वारा किए गए इस हमले की हर तरफ निंदा की जा रही है।
