Jhabua Post - हेडर

देवास में नकली नोट छापने वाला गिरोह पकड़ा गया, 16 लाख के जाली नोट जब्त

देवास में नकली नोट छापने वाला गिरोह पकड़ा गया, 16 लाख के जाली नोट जब्त

देवास। बीएनपी पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 16 लाख रुपये के जाली नोट, एक प्रिंटर, कंप्यूटर, स्कैनर और अन्य उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी सूचना:

पुलिस अधीक्षक (SP) पनित गहलोत ने पत्रकार वार्ता में बताया कि कई दिनों से नकली नोटों के कारोबार की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। इसी कड़ी में बीएनपी पुलिस ने दो आरोपियों को नकली नोट ले जाते समय पकड़ा।

देवास में नकली नोट छापने वाला गिरोह पकड़ा गया, 16 लाख के जाली नोट जब्त

सोनकच्छ में दबिश देकर पकड़े गए और आरोपी:

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने सोनकच्छ में दबिश दी और वहां से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी असली नोटों को स्कैन कर उन्हें कलर प्रिंटर से छापते थे और बाजार में खपाते थे।

आगे की जांच जारी:

इस गिरोह में कुल पांच लोग शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है, जिससे नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।

जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर । वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी, आपके पास भी हो कोई खबर ,सूचना या वीडियो तो हमें वाट्सएप करें – 7000146297, 9826223454 ।