पेटलावद (झाबुआ)।
करवड़ ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक संगीता सिनम को शासन की योजनाओं में लापरवाही बरतने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पेटलावद द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
नोटिस में उल्लेख किया गया है कि संगीता सिनम द्वारा महात्मा गांधी मनरेगा एवं अन्य योजनाओं के कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण नहीं किए जा रहे हैं। जल गंगा अभियान के तहत चल रहे कार्य भी अपूर्ण अवस्था में हैं। इसके अलावा, पंचायत क्षेत्र में ई-केवाईसी कार्य भी लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो पा रहा है, जिससे जनपद के समग्र कार्यों की प्रगति प्रभावित हो रही है।

हितग्राहियों से रुपए मांगने की भी शिकायत
प्राप्त शिकायत के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास योजना के जिओ टैग के लिए हितग्राहियों से अनुचित राशि वसूली की जा रही है। रोजगार सहायक के पंचायत भवन में नियमित अनुपस्थित रहने की बात भी सामने आई है, जिससे ग्राम पंचायत के आवश्यक कार्य बाधित हो रहे हैं।
सरपंच का बयान
ग्राम पंचायत सरपंच विकास बाबूलाल गामड़ का कहना है कि
“वर्तमान में स्कूलों का समय चल रहा है, लेकिन बच्चों और उनके माता-पिता को ई-केवाईसी के लिए रोज पंचायत में चक्कर काटने पड़ रहे हैं। रोजगार सहायक के अनुपस्थित रहने के कारण लोग मजबूर होकर बाजार के दुकानदारों को 50 से 100 रुपए तक दे रहे हैं।”
दो दिन में जवाब नहीं देने पर कार्रवाई तय
मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि रोजगार सहायक द्वारा कार्यों में लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता, उनके दायित्वों के प्रति उदासीनता को दर्शाती है। उन्हें दो दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। अन्यथा उनके विरुद्ध एकतरफा विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्वयं रोजगार सहायक की होगी।