झाबुआ।
भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी को लेकर बड़ा फैसला जल्द सामने आ सकता है। बताया जा रहा है कि प्रदेश संगठन की ओर से इसके लिए हरी झंडी मिल चुकी है । जल्द ही वे अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा कर सकते हैं । दूसरे कार्यकाल की नई कार्यकारिणी की घोषणा जुलाई महीने में ही हो सकती है ।
भानु भूरिया का यह दूसरा कार्यकाल है। पहले कार्यकाल में उन्होंने पूर्व जिला अध्यक्ष की कार्यकारिणी के साथ ही काम किया था, लेकिन अब उन्हें अपनी टीम बनाने की पूरी छूट दी गई है। अब सभी की निगाह इस बात पर टिकी है कि क्या भानु भूरिया युवा चेहरों को प्राथमिकता देंगे, या फिर अनुभवी कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। या फिर इस नई कार्यकारिणी में नए चेहरे देखने को मिलेंगे । संभावना जताई जा रही है कि यह कार्यकारिणी एक संतुलित रूप में होगी, जिसमें नए और पुराने दोनों तरह के कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा।

भानु भूरिया ने संकेत दिए
भानु भूरिया ने कहा कि “नई कार्यकारिणी की घोषणा जुलाई माह में संभव है। जल्द ही नई टीम सभी के सामने होगी जो नए जोश और उत्साह के साथ पार्टी संगठन के कामों को आम जन तक पहुंचाएंगी और जिले में पार्टी संगठन को मजबूत करने काम करेगी । पहले भी सभी का अच्छा सहयोग मिला, अब ऐसी टीम होगी जो संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभा सकें।”
इन पदों पर सबकी निगाहें
भाजपा की जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री, कोषाध्यक्ष, कार्यालय मंत्री और मीडिया प्रभारी जैसे पदों को अहम माना जाता है। इन पदों पर किन्हें जिम्मेदारी मिलती है, इसे लेकर कार्यकर्ताओं और नेताओं में खासा उत्साह है।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह कार्यकारिणी संगठनात्मक संतुलन, क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व और बूथ स्तर की सक्रियता को ध्यान में रखते हुए बनाई जाएगी। संगठनात्मक दिशा-निर्देशों के मुताबिक, कार्यकर्ताओं की परख उनके कार्यक्षेत्र में सक्रियता, अनुशासन और जनसंपर्क के आधार पर की जा रही है।