धार, मध्य प्रदेश | 12 जुलाई 2025
धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात गुजरी बायपास पर एक सनसनीखेज लूट की वारदात ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी। खरगोन से इंदौर जा रहे महाजन परिवार पर पांच नकाबपोश बदमाशों ने लाठी और पत्थरों से हमला कर करीब 10 लाख रुपये के आभूषण और नकदी लूट ली। इस हमले में परिवार की सदस्य शारदा बाई महाजन गंभीर रूप से घायल हो गईं।
गुजरी बायपास पर कार हुई पंचर, नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला ।
घटना रात करीब 11:30 बजे उस समय हुई, जब महाजन परिवार की कार (क्रमांक MP 10 CB 2814) एबी रोड पर गुजरी बायपास के पास पंचर हो गई। परिवार टायर बदल रहा था, तभी नकाबपोश बदमाशों ने अचानक हमला बोल दिया। बदमाशों ने पुरुषों और महिलाओं पर बेरहमी से लाठियां और पत्थर बरसाए। शारदा बाई के कान से बाली छीनने के दौरान उनके कान में गंभीर चोट आई, जिसके कारण उन्हें धामनोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। गंभीर स्थिति के चलते उन्हें इंदौर रेफर किया गया।

लूटा गया सामान–
- सोने की तीन चेन
- सोने की चार चूड़ियां
- चांदी का एक कड़ा
- 3,500 रुपये नकद
- कुल अनुमानित मूल्य: 10 लाख रुपये
रेखा, निशि, और शारदा महाजन ने राहगीरों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई नहीं रुका। इस घटना ने क्षेत्र में असुरक्षा की भावना को और गहरा कर दिया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही रोड गश्त पर तैनात पुलिसकर्मी मुनसिंह और ड्राइवर श्यामलाल मौके पर पहुंचे। धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह ने देर रात तक घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।
📢 जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर। 🎥 वीडियो खबरें देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 📰 और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए 👉 www.JhabuaPost.com 🌐 लोकल भी, ग्लोबल भी — आपके पास कोई खबर, सूचना या वीडियो है? 📲 तो हमें WhatsApp करें: 👉 7000146297 | 👉 9826223454 📍 ये भी पढ़े ।