Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

खाद फैक्ट्री के बाहर 30 मजदूरों का धरना, बिना सूचना काम से निकाले जाने का विरोध

मेघनगर (झाबुआ), 3 अगस्त।
झाबुआ जिले के मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एग्रोफॉस इंडिया लिमिटेड कंपनी के बाहर शनिवार सुबह से लगभग 30 स्थानीय मजदूर धरने पर बैठ गए। मजदूरों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन ने उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के नौकरी से निकाल दिया है, जिससे उनमें गहरा आक्रोश है।

धरना दे रहे मजदूरों ने बताया कि वे पिछले 8 से 10 वर्षों से कंपनी में कार्यरत थे। इनमें अधिकांश स्थायी प्रकृति के कार्य करते थे, लेकिन शुक्रवार को उन्हें अचानक काम पर नहीं बुलाया गया। जब उन्होंने कारण पूछा, तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। इससे नाराज होकर सभी मजदूर शनिवार सुबह 7 बजे से कंपनी गेट के बाहर शांतिपूर्ण धरने पर बैठ गए।

धरने पर बैठे मजदूरों का कहना है कि राखी का त्योहार नजदीक है और ऐसे समय पर नौकरी से निकाला जाना उनके लिए आर्थिक संकट का कारण बन गया है। मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन से तत्काल बातचीत कर उन्हें पुनः नौकरी पर रखने की मांग की है।

20250803 1125228248290376305550337

हालांकि अभी तक कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई भी अधिकारी मजदूरों से मिलने या बयान देने नहीं आया है। वहीं प्रशासन की ओर से भी स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

यह घटना त्योहारों के मौसम में मजदूर वर्ग के सामने खड़ी हो रही आर्थिक असुरक्षा और औद्योगिक असंतोष को उजागर करती है। मजदूरों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे अपना प्रदर्शन और उग्र करेंगे।