Jhabua Post - हेडर

Nirmala Bhuria: महिला एवं बाल विकास मंत्री ने करवड़ में जताया शोक

Nirmala Bhuria ।  पेटलावद करवड़ में अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन के दौरान डूबकर युवक विशाल शर्मा की हुई मौत से पूरा करवड़ गांव शोकाकुल है। सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया करवड़ पहुंचीं और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की।

कैबिनेट मंत्री ने दिवंगत युवक के पिता अशोक शर्मा से चर्चा की और परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।

img 20250909 wa00166404847818097096276

इस अवसर पर सारंगी मंडल अध्यक्ष पप्पूलाल गामड़, विधानसभा संयोजक हेमंत भट्ट, जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, सरपंच विकास बाबूलाल गामड़, उपसरपंच राजेश पाटीदार, हनुमंत सिंह गंगाखेड़ी, शालिग्राम पाटीदार, बद्रीलाल भलोड सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।