Jhabua Post - हेडर

Jhabua : रेत का अवैध परिवहन पकड़ाया, राजस्व और खनिज विभाग की कार्रवाई

ओवरलोड रेत परिवहन पर कार्रवाई

jhabua-mining-department-seized-dumper . झाबुआ, 25 सितम्बर 2025। जिले में अवैध रेत खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है। इसी क्रम में पेटलावद में कार्रवाई करते हुए राजस्व और खनिज विभाग की टीम ने रेत से भरा एक डम्पर पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार, पेटलावद अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेटलावद, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और खनिज अधिकारी जुवान सिंह भिड़े की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान डम्पर क्रमांक MP69ZC9927 को रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। वाहन को मौके पर ही जप्त कर लिया गया। ट्रक के ऊपर पेटल ग्रूप आलीराजपुर लिखा हुआ है ।

ओवरलोड रेत परिवहन पर कार्रवाई

वाहन मालिक पर मध्यप्रदेश खनिज (अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आगे की कार्यवाही के लिए मामला अपर कलेक्टर न्यायालय झाबुआ में भेजा जाएगा।

जिले में राजस्व और खनिज विभाग की टीम नियमित निगरानी और भ्रमण कर रही है ताकि अवैध खनन, परिवहन और भंडारण जैसी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।