Jhabua Post - हेडर

Jhabua: एनएच-47 पर हादसा, घर में घुसी हार्वेस्टर मशीन, बाहर सो रहा था परिवार

Jhabua रविवार रात को एनएच-47 पर गेहलर बड़ी गांव में हादसा हो गया। तेज रफ्तार हार्वेस्टर अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया। उस समय घर के बाहर सो रहे पति-पत्नी और उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

screenshot 20251006 085040 gallery5005926391581000665

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना रात करीब 9:30 बजे की है। हादसे में कमल, उनकी पत्नी माधुरीबाई और दोनों बेटे आकाश व आनंद घायल हो गए। बताया गया कि कमल की कमर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य परिजनों को भी काफी चोटें लगी हैं।

screenshot 20251006 084921 gallery3356264480093320893

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल झाबुआ पहुंचाया। फिलहाल उनका इलाज जारी है।

screenshot 20251006 084906 gallery5541704234674977745