Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट ने रंगपुरा में बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस ।

आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट ने रंगपुरा दिव्यांग केन्द्र पर मनाया गणतंत्र दिवस ।  

झाबुआ की सामाजिक संस्था आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट ने गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व रंगपुरा में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के साथ मनाया । संस्था की ओर से बच्चों को बिस्किट चिप्स एवं चॉकलेट वितरित की गई । साथ बच्चों विभिन्न खेल भी खिलवाए गए और मनोरंजन किया गया । बच्चे वरिष्ठ जनों को अपने बीच पाकर खुश हो गए । कार्यक्रम में ट्रस्ट के संस्थापक राजेश नागर, यशवंत भंडारी,सुशीला भट्ट,कुंता सोनी,भारती राठौर, वंदना व्यास मौजूद रही ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी

आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट ने रंगपुरा में मनाया गणतंत्र दिवस ।