ABVP झाबुआ ईकाई ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की सत्र 2024-25 की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस कार्यकारिणी में अजय भूरिया को पुनः महाविद्यालय अध्यक्ष और रिद्धि राठौर को महाविद्यालय मंत्री के रूप में चुना गया।
ABVP झाबुआ पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के जिला अध्यक्ष बने भूरिया ।
इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से भूमिका जी पवार (विभाग छात्रा प्रमुख), निलेश जी कटरा (पेटलावद-रामा भाग संयोजक), अर्जुन जी मेडा (नगर छात्रावास प्रमुख), रवि जी सिंगार (नगर कार्यालय मंत्री), खुशी जी वसुनिया (नगर सह मंत्री), रवीना जी भूरिया (नगर सह मंत्री) और सुनील जी डामोर का सहयोग और मार्गदर्शन उल्लेखनीय रहा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हमेशा छात्रों के अधिकारों और उनके समग्र विकास के लिए काम किया है। नई कार्यकारिणी के गठन के साथ ही छात्रों को बेहतर सुविधाएं और नेतृत्व प्रदान करने का संकल्प लिया गया है। परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर युवाओं को राष्ट्रनिर्माण और समाजसेवा के लिए प्रेरित किया।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी