Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

ABVP रामा (कालीदेवी) नगर इकाई में संगोष्ठी व कार्यकारिणी गठन,

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झाबुआ द्वारा रामा (कालीदेवी) नगर इकाई में  संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें नगर कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई। कार्यक्रम उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर बाबूलाल डावर को नगर अध्यक्ष और अनिल बारिया को नगर मंत्री के रूप में निर्वाचित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला संगठन मंत्री मोहित मोरे और प्रांत कार्यकारिणी सदस्य संजय परमार रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, समर्पण और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रेरणादायी विचार साझा किए।

img 20250715 wa00491180329884278796658

कार्यकारिणी की घोषणा जिला संयोजक अजय भूरिया द्वारा की गई। कार्यक्रम में संदीप परमार, बादल अमलियार सहित नगर के अन्य कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

इसी क्रम में राणापुर नगर इकाई द्वारा भी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें विभाग छात्रा प्रमुख भूमिका पंवार, प्राध्यापक विजय गरवाल और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। इस आयोजन का उद्देश्य छात्र समाज में राष्ट्रभक्ति, संगठन और नेतृत्व की भावना को जागृत करना था।