Jhabua Post - हेडर

Alirajpur News: सहकारी बैंक गबन मामले में होगी  एफआईआर, कलेक्टर ने दिए निर्देश!

Alirajpur , 29 अगस्त 2025। ग्राम आमखुट के कृषकों की शिकायत पर कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित आमखुट में गबन की पुष्टि होने पर प्रबंधक गिरधारी राठौड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, आमखुट के किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया था कि वे कई वर्षों से केसीसी (कृषि क्रेडिट कार्ड) का नियमित भुगतान करते आ रहे हैं। इसके बावजूद बैंक प्रबंधन ने उन्हें डिफॉल्टर घोषित कर दिया। किसानों की इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी कट्ठीवाड़ा श्री तपीस पांडे को जांच के निर्देश दिए।

fb img 17565642912036133299071302919099

जांच में सामने आया कि केसीसी लेनदेन में गड़बड़ी हुई है और बैंक प्रबंधक गिरधारी राठौड़ ने स्वार्थवश शासकीय योजना का दुरुपयोग कर गबन किया। इस पर कलेक्टर डॉ. बेडेकर ने तत्काल संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए।

जांच के दौरान जिला सहकारिता अधिकारी जी.एल. सोलंकी, तहसीलदार सुश्री सरिता बालेचा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।