Alirajpur , 29 अगस्त 2025। ग्राम आमखुट के कृषकों की शिकायत पर कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित आमखुट में गबन की पुष्टि होने पर प्रबंधक गिरधारी राठौड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, आमखुट के किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया था कि वे कई वर्षों से केसीसी (कृषि क्रेडिट कार्ड) का नियमित भुगतान करते आ रहे हैं। इसके बावजूद बैंक प्रबंधन ने उन्हें डिफॉल्टर घोषित कर दिया। किसानों की इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी कट्ठीवाड़ा श्री तपीस पांडे को जांच के निर्देश दिए।

जांच में सामने आया कि केसीसी लेनदेन में गड़बड़ी हुई है और बैंक प्रबंधक गिरधारी राठौड़ ने स्वार्थवश शासकीय योजना का दुरुपयोग कर गबन किया। इस पर कलेक्टर डॉ. बेडेकर ने तत्काल संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए।
जांच के दौरान जिला सहकारिता अधिकारी जी.एल. सोलंकी, तहसीलदार सुश्री सरिता बालेचा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।