झाबुआ में शिक्षक स्वाभिमान रैली, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन
झाबुआ | आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला झाबुआ के बैनर तले 13 जुलाई 2025 को आंबेडकर पार्क झाबुआ में जिले भर के शिक्षक एकत्र हुए और शिक्षक स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया। यह रैली संघ के प्रांतीय आह्वान पर मध्यप्रदेश के 55 जिला मुख्यालयों में आयोजित की गई, जिसमें शिक्षकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया।
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे आंबेडकर पार्क में हुई, जहां संगठन के पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित किया और शिक्षकों की समस्याओं पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात रैली के रूप में शिक्षक कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। दोपहर 3:45 बजे प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

मुख्य मांगे इस प्रकार रहीं:
- ई-अटेंडेंस व्यवस्था को बंद किया जाए – जिन जिलों में यह दोषपूर्ण प्रणाली लागू की गई है, उसे तत्काल हटाकर अन्य विभागों के समान व्यवस्था लागू की जाए।
- गुरुजियों को वरिष्ठता का लाभ – गुरुजी से प्राथमिक शिक्षक बने शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्रदान की जाए।
- IFMS पोर्टल पर नियुक्ति दिनांक में सुधार – अध्यापक संवर्ग की नियुक्ति 1 जुलाई 2018 दिखाए जाने की बजाय उनकी वास्तविक नियुक्ति दिनांक दर्ज की जाए।
- लंबित पदोन्नति आदेश जारी हों – शिक्षकों की पदोन्नति और उच्च प्रभार के आदेश जल्द से जल्द जारी किए जाएं।

सभा में सैकड़ों की संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने एकजुटता से अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए शासन से शिक्षकों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की।
जिलाध्यक्ष दिवानसिंह भूरिया ने बताया कि यदि सरकार ने समय रहते इन मांगों पर विचार नहीं किया, तो आगे चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
📢 जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर। 🎥 वीडियो खबरें देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 📰 और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए 👉 www.JhabuaPost.com 🌐 लोकल भी, ग्लोबल भी — आपके पास कोई खबर, सूचना या वीडियो है? 📲 तो हमें WhatsApp करें: 👉 7000146297 | 👉 9826223454 📍 ये भी पढ़े ।