22 जनवरी अयोध्या में राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश भर में अलग की माहौल है,हर कोई राम के रंग में डूब जाना चाहता है । ऐसे में कलाकार पीछे नहीं है । झाबुआ के कलाकार आशीष पांडे ने चॉक पर बहुत ही बारीक कलाकारी प्रदर्शन करते हुए अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति उकेरी है।


छोटे से चॉक पर आशीष पांडे की ये कलाकारी देखकर हर किसी को अचरज होता है । आशीष पांडे को चॉक पर राम मंदिर की कलाकृति बनाने में करीब 3 घंटे का समय लगा। आशीष पांडे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है और इंस्टाग्राम के उनकी पर उनके साढ़े पांच लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं । जो उनकी कला के दीवाने हैं ।
Chalk Art: कलाकार आशीष पांडे और भी कलाकृतियां बना चुके हैं ।
आशीष पांडे झाबुआ की लोकरंग संस्था के संस्थापक सदस्य हैं और कई तरह के कल विधाओं में पारंगत है । आशीष झाबुआ शहर के उभरते हुए कलाकारों को कला प्रशिक्षण भी देते हैं । कलाकार आशीष पांडे बताते हैं के अयोध्या में रामलाल विराजित होने जा रहे हैं, हर कोई भाव विभोर है । सैकड़़ों सालों के बाद हम सब के आराध्य मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम अपनी जन्मभूमि अयोध्या में बने भव्य मंदिर में विराजित होने जा रहे हैं ।
ऐसे में जब पूरा देश रामलाल की भक्ति में डूबा हुआ है तो वह कैसे अछूते रह सकते हैं । उन्होंने अपनी भावनाओं को चॉक आर्ट के माध्यम से प्रदर्शित किया है । आशीष पांडे इस कलाकारी देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है और जय श्री राम कहे बिना खुद को नहीं रोक पा रहा है।
वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी