Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

मप्र में युवाओं और बहनों को मिलेगा उद्योगों में काम करने पर हर माह प्रोत्साहन, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान”

भोपाल, 24 जुलाई 2025।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी के निकट अचारपुरा में आयोजित औद्योगिक इकाइयों के शिलान्यास समारोह में युवाओं और बहनों के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है, और इसी दिशा में कई क्रांतिकारी कदम उठाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि प्रदेश में रोजगारपरक उद्योगों में काम करने वाले युवाओं को राज्य शासन ₹5000 प्रति माह की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगा। उन्होंने इसे एक “स्थायी प्रबंधन” बताया, जिससे युवाओं को घर के पास ही काम मिल सके और उन्हें पलायन न करना पड़े।

screenshot 20250724 193526 whatsapp5747816488852792972

बहनों को मिलेगा विशेष लाभ

मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना के तहत दीपावली और भाई दूज के मौके पर बहनों को ₹1500 का उपहार देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो बहनें उद्योगों में कार्य करेंगी उन्हें ₹6000 तक की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। वहीं जो बहनें घर में रहकर स्वरोजगार या अन्य योजनाओं से जुड़ती हैं, उन्हें भी आगे चलकर ₹3000 प्रति माह की सहायता दी जाएगी।

रक्षा मंत्री आएंगे एमपी करेंगे कोच फैक्ट्री का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि 10 अगस्त को रक्षा मंत्री मध्यप्रदेश आ रहे हैं, जहां वे वंदे भारत, मेट्रो व अन्य ट्रेनों के कोच निर्माण के लिए आधुनिकतम फैक्ट्री का शिलान्यास करेंगे। इससे न केवल तकनीकी उन्नति होगी बल्कि हजारों रोजगार भी सृजित होंगे।

नशा मुक्ति पर सख्ती

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है और ड्रग्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। राज्य सरकार कानून-व्यवस्था के प्रति पूरी तरह सजग है।


मुख्यमंत्री के इन बयानों से साफ है कि मध्यप्रदेश सरकार अब युवाओं और महिलाओं को औद्योगिक क्षेत्र में जोड़कर राज्य के सामाजिक-आर्थिक तानेबाने को मजबूत करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इन योजनाओं से न केवल स्वरोजगार को बल मिलेगा, बल्कि पलायन की समस्या पर भी लगाम लगेगी।

📢 जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर। 🎥 वीडियो खबरें देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 📰 और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए 👉 www.JhabuaPost.com 🌐 लोकल भी, ग्लोबल भी — आपके पास कोई खबर, सूचना या वीडियो है? 📲 तो हमें WhatsApp करें: 👉 7000146297 | 👉 9826223454 📍 ये भी पढ़े ।