झाबुआ, 1 अगस्त
पेटलावद क्षेत्र में किसानों को खाद और अन्य कृषि आवश्यकताओं को लेकर आ रही परेशानियों के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पेटलावद ने जिला कांग्रेस के नेतृत्व में प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को रैली निकालकर सौंपा गया।
रैली का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका और पूर्व विधायक वालसिंह मैड़ा ने किया।
किसान को खाद की कमी और अव्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी
प्रकाश रांका ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। एक ओर सरकार दावा करती है कि किसानों की आय दोगुनी की जाएगी, जबकि जमीनी सच्चाई यह है कि किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले में किसान के लिए खाद की भारी कमी देखने को मिल रही है , सहकारी संस्थाओं के माध्यम से खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है। किसानों को आधार कार्ड पर सिर्फ दो व्यक्तियों को खाद दिया जा रहा है। कांग्रेस की मांग है कि प्रति बीघा दो बैग खाद दिया जाए और बिक्री केंद्रों पर पेयजल, छांव जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।
पेटलावद के पूर्व विधायक वालसिंह मैड़ा ने कहा कि पेटलावद का किसान मेहनती और प्रगतिशील है, लेकिन वर्तमान सरकार की गलत नीतियों के कारण वह संकट में है। खाद वितरण केंद्रों की संख्या कम है, जिससे लंबी लाइनें लग रही हैं। कई किसानों को डिफाल्टर घोषित कर नगद खाद के लिए मजबूर किया जा रहा है, फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल रही।
फसल सर्वे, आधार सेंटर और बिक्री केंद्र बढ़ाने की मांग
उन्होंने हर क्लस्टर ग्राम में आधार कार्ड सेंटर खोलने की मांग की, जिससे किसानों को असुविधा ना हो।
पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ठाकुर चंद्रवीर सिंह राठौर सांरगी ने भी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा मिर्च और टमाटर की खेती का रकबा कम दिखाया जा रहा है, जबकि पेटलावद क्षेत्र में यह फसलें प्रमुख हैं। उन्होंने सर्वे में रकबा बढ़ाने की मांग की।
कार्यक्रम का संचालन एवं ज्ञापन वाचन जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष सलीम शेख बामनिया ने किया।
इस अवसर पर अनेक कांग्रेस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से ठाकुर हनुमतसिंह डाबड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष गाना, जितेंद्र पाटीदार (पेटलावद), मुन्नालाल सारंगी, दीपक चरण (झकनावदा), विक्रम मैड़ा (जिला पंचायत सदस्य), ठाकुर अजयपाल सिंह बर्वेट, अनिल त्रिवेदी, सुखराम, नईम शेख, मनालाल हामड़, भारत मुलेवा, जावेद लोधी, हेमराज आदि शामिल रहे।
📢 जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर। 🎥 वीडियो खबरें देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 📰 और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए 👉 www.JhabuaPost.com 🌐 लोकल भी, ग्लोबल भी — आपके पास कोई खबर, सूचना या वीडियो है? 📲 तो हमें WhatsApp करें: 👉 7000146297 | 👉 9826223454 📍 ये भी पढ़े ।