Delhi-Mumbai 8 Lane: पत्थरबाजी को रोकने के लिए रैलिंग जाली लगेगी,

Delhi-Mumbai 8 Lane पर पत्थरबाजी यात्रियों की सुरक्षा का सवाल ।

Delhi-Mumbai 8 Lane: झाबुआ जिले से होकर गुजरने वाले दिल्ली मुम्बई 8 लेन एक्सप्रेस पर यात्रियों के सुरक्षित सफर और सुरक्षा को लेकर कवायद की जा रही है । टिमरवानी इंट्री-एक्जिट से रतलाम की ओर जाते समय यहां कुछ जगहों से वाहनों पर पथराव की घटनाएँ सामने आई थी । अब इसको लेकर एनएचआई जरूरी कदम उठा रहा है । पुलिस ने भी यहां पेट्रोलिंग शुरू कर दी है । थांदला थाना प्रभारी राजुकमार कुंसारिया की टीम ने 8 लेन पर टोल अधिकारियों के साथ पेट्रोलिंग करते हुए रात  8 लेन पर घूमने वाले लोगों  से पूछताछ की है । साथ ही ग्रामीणों को भी समझाईश दी जा रही है ।

Delhi-Mumbai 8 Lane  पर पत्थरबाजी यात्रियों की सुरक्षा का सवाल ।
इस तरह की जालिया होंगी ब्रिज के ऊपर।

 दूसरी ओर एनएचएआई ने पत्थरबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए 8 लेन के ऊपर में ब्रिज पर लोहे की रेलिंग एवं जालियां लगाने का फैसला किया है । इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टेंडर भी जारी कर दिए हैं ।

आने वाले कुछ दिनों में ये काम पूरा हो जाएगा । इस काम के लिए 1 करोड़ 24 लाख रूपए के टेंडर जारी हो चुके हैं । इसके साथ जहां जहां से 8 लेन पर रैलिंग तोड़कर अंदर आने का रास्ता बनाया गया था , उनको भी बंद किया जा रहा है । इन अवैध पास का उपयोग करके वाहन चालक गुजर रहे थे, जिससे टोल का नुकसान हो रहा था ।  

जहां-जहां भी इस तरह की घटनाओं की आशंका वहां पर यात्रियों के सुरक्षित सफर को लेकर इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं । गुरूवार को एनएचएआई के अधिकारी झाबुआ कलेक्टर-एसपी से मुलाकात भी करके सुरक्षा इंतजामों पर चर्चा करेंगे ।

झाबुआ जिले से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर पिछले कुछ दिनों से लगातार पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही है । घटना को लेकर अब एनएचएआई और पुलिस ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिए गए हैं ।

झाबुआ के टिमरवानी से 8 लेन पर एक्जिट और इंट्री है । यहां से रतलाम की ओर करीब 15 किमी.दूर पर आए दिन पत्थरबाजी हो रही थी । जिसमें कई वाहनों को नुकसान पहुंचा था । इसको लेकर एनएचएआई झाबुआ कलेक्टर-एसपी को  सुरक्षा बढ़ाए जाने और दोषियों को कार्रवाई करने का पत्र भी लिख चुका है ।

पत्थरबाजी के साथ-साथ यहां चोरी की घटनाएं भी हो रही हैं । 8 लेन पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर भी चोरी हुए हैं,साथ ही फाइबर केबल पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया ।

दिल्ली मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे करीब 1340 किमी. का है । मध्यप्रदेश में 244 किमी. का हिस्सा आता है । झाबुआ से मंदसौर तक के हिस्से पर यातायात शुरू कर दिया गया है । इस हिस्से में 7 इंट्री और एक्जिट पाइंट बनाए गए हैं । झाबुआ जिले में टिमरवानी में और मंदसौर जिले में नीमथुर में है ।

वीडियो खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें । और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए WWW.jhabuapost.com । लोकल भी ग्लोबल भी ।