धार/कानवन। जिले के कानवन थाना क्षेत्र में आंगनबाड़ी में सहायिका के रूप में काम कर रही एक युवती ने अभद्रता और मारपीट से आहत होकर जहर खा लिया। मंगलवार देर शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है। मामले में पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो की तलाश जारी है।
प्रेम प्रसंग के शक में हंगामा
धार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता एक आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के रूप में कार्यरत थी। वहीं बिजली कंपनी में लाइनमैन के पद पर कार्यरत चैनसिंह कुशवाह की पत्नी को अपने पति व पीड़िता के बीच प्रेम संबंध का संदेह था। सोमवार को वह बाजार से लौटते वक्त सीधे आंगनबाड़ी केंद्र जा पहुंची, जहां पति और पीड़िता को एक साथ देखकर नाराज हो गई।
गुस्से में महिला ने अपने परिजनों को फोन कर बुला लिया। इसके बाद मौके पर पहुंचीं उसकी भाभी, बहू, अन्य महिला रिश्तेदार और एक पुरुष परिजन ने मिलकर पीड़िता से अभद्र व्यवहार किया और मारपीट की। बाद में सभी पीड़िता को जबरन थाने ले गए और वहां पुलिस को स्थिति की जानकारी दी।

युवती ने दी थी शिकायत, फिर खा लिया जहर
मारपीट की घटना से मानसिक रूप से आहत पीड़िता ने उसी दिन शाम को जहर खा लिया। उसे तत्काल धार जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
छह आरोपियों पर केस, चार गिरफ्तार
धार जिले के कानवन थाना प्रभारी अभय नेमा के अनुसार, मृतका की शिकायत के आधार पर संगीता चैनसिंह, मधुबाला मुंशीलाल, मिनल, ममता, तनिष्क और सोहन कुशवाह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अभी फरार हैं।
📢 जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर। 🎥 वीडियो खबरें देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 📰 और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए 👉 www.JhabuaPost.com 🌐 लोकल भी, ग्लोबल भी — आपके पास कोई खबर, सूचना या वीडियो है? 📲 तो हमें WhatsApp करें: 👉 7000146297 | 👉 9826223454 📍 ये भी पढ़े ।