11 से 18 मई तक चलेगा प्रशिक्षण शिविर, विभिन्न जिलों से आईं बहनों ने लिया भाग
पेटलावद। विश्व हिंदू परिषद की महिला इकाई दुर्गा वाहिनी द्वारा मालवा प्रांत स्तरीय प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ 11 मई को पेटलावद के थांदला रोड स्थित खुशबू पैलेस में हुआ। यह वर्ग 18 मई तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मालवा क्षेत्र के विभिन्न जिलों से आई बहनें भाग ले रही हैं।
वर्ग के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय सह संयोजिका पिंकी पवार, विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत के मंत्री एवं मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के पालक विनोद जी शर्मा, प्रांत उपाध्यक्ष महेश गोठी, एवं वर्ग प्रमुख तथा दुर्गा वाहिनी प्रांत संयोजिका ज्योति प्रिया शर्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, इसके पश्चात एकल गीत की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद मुख्य वक्ता पिंकी दीदी पवार ने उपस्थित बहनों को विश्व हिंदू परिषद के उद्देश्य, संगठनात्मक कार्य और राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर मार्गदर्शन प्रदान किया।

वर्ग की प्रस्तावना वर्ग प्रमुख ज्योति प्रिया शर्मा ने रखी। उद्घाटन सत्र का संचालन बौद्धिक प्रमुख श्रीमती टीना शर्मा ने किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्रीमती संगीता दीदी, झाबुआ जिला संयोजिका शिल्पा दीदी समेत संचालन टोली की अन्य सदस्याएं भी उपस्थित रहीं।

प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से बहनों को शारीरिक, बौद्धिक एवं सांस्कृतिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे सामाजिक कार्यों, आत्मरक्षा और संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा सकें।