धार जिले के कुक्षी में अलीराजपुर के एक व्यापारी से पीतल के सिक्कों को सोने का बताकर 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने खुदाई में मिले सिक्कों की कहानी सुनाकर व्यापारी को कुक्षी बुलाया और भारी मात्रा में नकली सिक्के थमा दिए।
ऐसे हुई ठगी की शुरुआत
अलीराजपुर निवासी व्यापारी पीयूष वाणी और उनके शिक्षक पिता 26 जुलाई को दुकान पर बैठे थे, तभी एक अंजान व्यक्ति सामान खरीदने आया और खुद के पास पुराने चांदी के सिक्के होने की बात बताई। वह 800 रुपये प्रति सिक्का बेचने की बात कहकर चला गया।
कुक्षी बुलाकर दिया लालच
रात में उसी व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि खुदाई में कुछ पीले सिक्के भी मिले हैं। उसने व्यापारी को कुक्षी बुलाया। 27 जुलाई को व्यापारी अपने परिवार के साथ रम्पी डंपी स्कूल के पास पहुंचा, जहां संतोष प्रजापति नामक युवक, एक महिला और एक अन्य व्यक्ति से मुलाकात हुई।

जांच में सोने का निकला एक सिक्का
ठगों ने करीब 5 किलो सिक्के दिखाए और जांच के लिए एक सिक्का दिया। ग्राम सुसारी के सुनार ने सिक्के को सोने का बताया। इसके बाद 40 लाख की कीमत बताकर सौदा 10 लाख में तय हुआ।
29 जुलाई को सौदा, बाद में खुली सच्चाई
29 जुलाई को व्यापारी ने 10 लाख रुपये देकर सिक्के ले लिए। घर लौटने पर जब फिर से जांच करवाई तो सभी सिक्के पीतल के निकले। ठग का फोन बंद आया और वह फरार हो गया।
पुलिस में शिकायत, ASP ने दी कार्रवाई की बात
व्यापारी ने कुक्षी थाने पहुंचकर आवेदन दिया। पुलिस को मोबाइल नंबर और हुलिया सौंपा गया है। ASP विजय डाबर ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों पर जल्द कार्रवाई होगी।
📢 जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर। 🎥 वीडियो खबरें देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 📰 और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए 👉 www.JhabuaPost.com 🌐 लोकल भी, ग्लोबल भी — आपके पास कोई खबर, सूचना या वीडियो है? 📲 तो हमें WhatsApp करें: 👉 7000146297 | 👉 9826223454 📍 ये भी पढ़े ।