झाबुआ, 24 जुलाई। जिले में खरीफ सीजन के चलते किसानों को उर्वरक (खाद) की आपूर्ति में किसी भी तरह की कालाबाज़ारी और अनियमितता को रोकने के लिए कृषि विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। झाबुआ एसडीएम भास्कर गाचले और तहसीलदार सुनील डावर ने अलग-अलग कृषि उत्पादन विक्रेताओं, उर्वरक विक्रेताओं और दवाइयों की दुकानों का निरीक्षण किया।
विभिन्न विकासखंडों में खाद-बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इसी दौरान थांदला में संचालित कृष्णा ट्रेडर्स को निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर खाद बेचते हुए पाया गया।

इस गड़बड़ी के सामने आने पर प्रतिष्ठान के संचालक विनीत कुमार राजावत के खिलाफ थांदला थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई किसानों के हितों की रक्षा और बाजार में पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से की गई।
अब तक की गई प्रमुख कार्रवाई:
- 2 विक्रेताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
- 2 विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित
- 2 फर्टिलाइजर विक्रेताओं के पंजीयन निरस्त
- 8 बीज विक्रेताओं के पंजीयन निलंबित (अमानक स्तर के बीज की बिक्री के चलते)
कृषि विभाग की सतर्कता
उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास एन.एस. रावत ने जानकारी दी कि जिले में गठित गुणवत्ता नियंत्रण दल द्वारा सघन निगरानी की जा रही है। विभागीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और शासन के स्पष्ट निर्देशों के आधार पर हर सप्ताह निरीक्षण किया जा रहा है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद और बीज उचित दर पर और सही समय पर मिल सकें।

किसानों से अपील
कृषि विभाग ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत एवं पंजीकृत विक्रेताओं से ही खाद-बीज खरीदें, और प्रत्येक खरीद पर पक्का बिल जरूर लें। विभाग ने चेतावनी दी है कि अनधिकृत विक्रेताओं से लेन-देन करने पर उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
जिले में चल रही यह निगरानी कार्यवाही किसानों के हित में एक अहम कदम है। इससे न केवल बाजार में अनुशासन बना रहेगा, बल्कि किसानों का भरोसा भी प्रशासन पर मजबूत होगा। आने वाले दिनों में यह कार्यवाही और तेज की जाएगी ताकि किसी भी स्तर पर कालाबाज़ारी की कोई गुंजाइश न बचे।
📢 जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर। 🎥 वीडियो खबरें देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 📰 और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए 👉 www.JhabuaPost.com 🌐 लोकल भी, ग्लोबल भी — आपके पास कोई खबर, सूचना या वीडियो है? 📲 तो हमें WhatsApp करें: 👉 7000146297 | 👉 9826223454 📍 ये भी पढ़े ।