झाबुआ की सुप्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना हंसिका ओम जोशी ने हाल ही में देवभूमि हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय श्री शिवगंगा महोत्सव में अपनी शानदार प्रस्तुति से हज़ारों दर्शकों का दिल जीत लिया। इस महोत्सव में देश-विदेश से और भारत के विभिन्न राज्यों से करीब 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इस प्रतियोगिता में हंसिका ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए झाबुआ का नाम रोशन किया। साथ ही उन्हें राष्ट्रीय आदियोगी नटराज सम्मान से भी नवाज़ा गया।
यह कोई पहली उपलब्धि नहीं है — हंसिका इससे पहले शिमला, नागपुर और उज्जैन के महाकाल उत्सव में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी हैं। उज्जैन में उन्हें शशिकला अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।
हंसिका, झाबुआ स्थित Total Music Art & Dance Class में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गुरु श्री शुभम खोवाल जी से मात्र 8 वर्ष की उम्र से भरतनाट्यम की विधिवत शिक्षा ले रही हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर परिवारजनों, शिक्षकों और शहरवासियों ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।