Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

हरियाली चौपाल का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण को लेकर महिलाओं को किया जागरूक

पेटलावद (झाबुआ)।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जनजागृति फैलाने के उद्देश्य से हरियाली चौपाल का आयोजन ग्राम गोदडिया स्थित गोदडिया आश्रम पर किया गया। यह आयोजन नवांकुर सखी कार्यक्रम के अंतर्गत सेक्टर करवड़ में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में आश्रम प्रमुख प्रेमानंदजी महाराज, सामाजिक कार्यकर्ता प्रभुजी, विकासखंड समन्वयक प्रवीण पंवार, और सेक्टर प्रभारी वकील वसुनिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

img 20250726 wa00298682442000216513687

वकील वसुनिया ने बताया कि परिषद द्वारा बीज रोपित थैलियों का वितरण किया गया है, जिन्हें महिलाएं अपने घर ले जाकर बच्चों की तरह पालें और जब पौधा तैयार हो जाए तो उसका रोपण करें। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक पौधा नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की ओर एक जन-जागरूकता यात्रा है।

विकासखंड समन्वयक प्रवीण पंवार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर हरियाली यात्रा 24 जुलाई से 28 जुलाई तक विकासखंड पेटलावद में पांच सेक्टरों में संचालित की जा रही है। प्रत्येक सेक्टर में 100 महिलाओं को बीज थैलियां वितरित की जाएंगी।

कार्यक्रम में सूरजना (मुनगा) के बीज वितरित किए गए, जिसके पौधे से भविष्य में कुपोषण दूर करने में मदद मिलेगी। वसुनिया ने अपील की कि “एक पेड़ माँ के नाम” पौधारोपण सभी को करना चाहिए, क्योंकि पेड़-पौधों से औषधीय जड़ी-बूटियाँ मिलती हैं, जिनका संरक्षण जरूरी है।

कार्यक्रम का संचालन झकनावद सेक्टर प्रभारी प्रवीण यादव ने किया। आभार प्रस्फुटन समिति सचिव भेरू मैड़ा ने जताया और सारंगी सेक्टर प्रभारी राजू सोलंकी ने उपस्थितजनों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, करवड़ के प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौर, गामड़ी के अध्यक्ष दरवेश भूरिया, अध्यक्ष ललिता सोलंकी, सामाजिक कार्यकर्ता रालु गामड़, राजू गरवाल, नवांकुर सखी महिलाएं, बच्चे और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

📢 जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर। 🎥 वीडियो खबरें देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 📰 और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए 👉 www.JhabuaPost.com 🌐 लोकल भी, ग्लोबल भी — आपके पास कोई खबर, सूचना या वीडियो है? 📲 तो हमें WhatsApp करें: 👉 7000146297 | 👉 9826223454 📍 ये भी पढ़े ।