इंदौर, मध्यप्रदेश: 31 मई 2025 को इंदौर में मेट्रो रेल की शुरुआत के साथ एक नया इतिहास रच गया। शनिवार को देवी अहिल्या जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल से वर्चुअल तरीके से इंदौर मेट्रो के कमर्शियल रन को हरी झंडी दिखाई। यह मेट्रो मध्यप्रदेश की पहली मेट्रो सेवा है, जिसका सपना 14 साल पहले देखा गया था और अब यह सपना हकीकत में बदल गया।
सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के 5.9 किलोमीटर के हिस्से में गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर-3 तक मेट्रो ने अपनी पहली यात्रा शुरू की। इस ऐतिहासिक सफर में खास बात यह रही कि पहली यात्रा में सभी यात्री महिलाएँ थीं। सुबह 12 बजे मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की गई, जिसके साथ ही इंदौर के लोक परिवहन में ‘मेट्रो’ का नया अध्याय जुड़ गया।

गांधी नगर स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन समारोह में केंद्रीय आवास व शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू मौजूद रहे। उनके साथ मध्यप्रदेश के शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर की पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन और महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी उपस्थित थे। इस मौके पर सभी ने इंदौरवासियों को बधाई दी और इस परियोजना को शहर के विकास में एक मील का पत्थर बताया।
इंदौर मेट्रो की शुरुआत न केवल शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाएगी, बल्कि प्रदूषण को कम करने और आधुनिक परिवहन की दिशा में भी एक बड़ा कदम है।