Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर समेत चार लोगों की सशर्त रिहाई

हरदा, 14 जुलाई 2025 |
हरदा जिले से करणी सेना परिवार संगठन के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने सोमवार  8 बजे गुपचुप तरीके से रिहा कर दिया। उनके साथ तीन अन्य कार्यकर्ता — कृष्णा, अजय और राहुल सिंह — को भी रिहाई मिली है।

पुलिस ने रिहाई के लिए सख्त शर्तें लगाई हैं, जिनके तहत चारों को जिले की सीमा से तत्काल बाहर भेज दिया गया और यह  भी कि वे प्रदेश में कहीं भी किसी प्रकार का प्रदर्शन नहीं करेंगे।

screenshot 20250714 142600 whatsapp7636295084777780170

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने इस पूरी प्रक्रिया को बेहद गोपनीय रखा ताकि समर्थक बड़ी संख्या में इकट्ठे न हो सकें। इसी वजह से रिहाई के तुरंत बाद चारों को हरदा जिले की सीमा से बाहर रवाना कर दिया गया।

गौरतलब है कि इन चारों को कुछ दिन पहले प्रदेश में अलग-अलग मुद्दों पर विरोध और प्रदर्शन के सिलसिले में हिरासत में लिया गया था। रिहाई के बाद करणी सेना समर्थकों में हलचल जरूर देखने को मिल रही है, लेकिन फिलहाल कोई बड़ा प्रदर्शन सामने नहीं आया है।