Jhabua Post - हेडर

अभाविप ने RGPV कुलपति का फूंका पुतला, इंजीनियरिंग कॉलेज को मेडिकल कॉलेज में बदलने का किया विरोध

झाबुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) झाबुआ इकाई ने रविवार को राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के कुलपति का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज को मेडिकल कॉलेज में परिवर्तित करने के प्रस्ताव के खिलाफ किया गया।

अभाविप मालवा प्रांत मंत्री दर्शन कहार ने कहा कि वर्ष 2015 से झाबुआ में एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज RGPV के माध्यम से संचालित हो रहा है, जहां से अब तक सैकड़ों विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं। हाल ही में कॉलेज को अपना स्थायी भवन गढ़वाड़ा में मिला है। मुख्यमंत्री की मंशा का स्वागत है कि झाबुआ में मेडिकल कॉलेज खुले, लेकिन इंजीनियरिंग कॉलेज को बंद करके मेडिकल कॉलेज शुरू करना अनुचित है। मेडिकल कॉलेज के लिए NMC की अलग गाइडलाइन होती है, इसलिए प्रशासन को इसके लिए नई भूमि आवंटित करनी चाहिए।

img 20250907 wa00157701712722658507296

जिला संयोजक अजय भूरिया ने कहा कि झाबुआ आदिवासी क्षेत्र है। यदि इंजीनियरिंग कॉलेज को आईटी इंदौर स्थानांतरित कर दिया गया तो यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा।

नगर मंत्री अमित चौहान ने पुतला जलाते समय कहा कि हम शिक्षा का विस्तार चाहते हैं, न कि कटौती। यदि कुलपति अपना आदेश वापस नहीं लेते तो अभाविप उग्र आंदोलन करेगी।

इस मौके पर जितेंद्र निनामा, अभिनव भारिया, नाजिम शेख, श्रेयांस सहित महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।