Jhabua रविवार रात को एनएच-47 पर गेहलर बड़ी गांव में हादसा हो गया। तेज रफ्तार हार्वेस्टर अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया। उस समय घर के बाहर सो रहे पति-पत्नी और उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना रात करीब 9:30 बजे की है। हादसे में कमल, उनकी पत्नी माधुरीबाई और दोनों बेटे आकाश व आनंद घायल हो गए। बताया गया कि कमल की कमर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य परिजनों को भी काफी चोटें लगी हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल झाबुआ पहुंचाया। फिलहाल उनका इलाज जारी है।
