झाबुआ शहर में 3 जून को कई कॉलोनियों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी, मारुति नगर फीडर पर होगा मेंटेनेंस
झाबुआ, 2 जून 2025।
झाबुआ शहर के मारुति नगर फीडर पर दिनांक 03 जून 2025, मंगलवार को सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक विद्युत लाइन मेंटेनेंस का कार्य प्रस्तावित है। इस दौरान झाबुआ के कई प्रमुख क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
बिजली सप्लाई प्रभावित रहने वाले क्षेत्र:
मारुति नगर, कैलाश मार्ग, मौलाना आजाद मार्ग, सुखदेव बिहार कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, लक्ष्मी नगर, रोहिदास मार्ग, सज्जन रोड, टीचर कॉलोनी, सिद्धेश्वर कॉलोनी, अमन कॉलोनी, रामदास कॉलोनी, एलआईसी क्षेत्र, विवेकानंद नगर, जगमोहन दास मार्ग, कांठी कॉलोनी, भगत नगर, ग्रीन गोल्ड कॉलोनी, वाडकुआं और इनसे जुड़े आस-पास के क्षेत्र।

बिजली बंद रहने का समय:
दिन: मंगलवार, 03 जून 2025
समय: सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक
(या कार्य समाप्ति तक सप्लाई बाधित रह सकती है)
विद्युत कंपनी की अपील:
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, झाबुआ शहर के सहायक यंत्री द्वारा जानकारी दी गई है कि मेंटेनेंस कार्य उपभोक्ताओं की बेहतर सेवा और विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता सुधार के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि इस दौरान सहयोग करें और किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या होने पर नजदीकी विद्युत कार्यालय से संपर्क करें।