झाबुआ, 2 अगस्त 2025।
जिला अस्पताल झाबुआ में बायोमेडिकल वेस्ट के प्रबंधन को लेकर भारी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल के पीछे सफाई यूनिट के पास भारी मात्रा में बायोमेडिकल कचरा खुले में फेंका जा रहा है, जिससे वहां पहुंचने वाले मरीजों, तीमारदारों और कर्मचारियों के लिए संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
खुले में फेंका जा रहा मेडिकल कचरा
अस्पताल परिसर के भीतर ही बायोमेडिकल वेस्ट जैसे इंजेक्शन, पट्टियां, दस्ताने, मास्क, और गंदे प्लास्टिक बैग खुले में पड़े देखे गए। यह कचरा साफ-सफाई से जुड़े तय मानकों के खिलाफ है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कचरा प्रबंधन शेड के पास पूरी जगह पर गंदगी फैली है और आसपास दुर्गंध भी फैली हुई है।

प्रबंधन ने सफाई कंपनी को दिया अंतिम नोटिस
अस्पताल प्रशासन ने इस लापरवाही पर सफाई व्यवस्था देख रही कंपनी को अंतिम चेतावनी नोटिस जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार, कंपनी को पहले भी कई बार चेताया गया था, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। अब अगर सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं होता है, तो अनुबंध समाप्त करने की कार्रवाई की जा सकती है।
कर्मचारी हड़ताल पर, वेतन न मिलने से नाराज
बायोमेडिकल वेस्ट की व्यवस्था देखने वाले सफाई कर्मचारियों को कई माह से वेतन नहीं मिला है। इस कारण कई बार कर्मचारी हड़ताल पर उतर चुके हैं, जिससे सफाई व्यवस्था और ज्यादा बिगड़ गई है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा, वे काम पर नहीं लौटेंगे।
7 माह में 7 लाख से ज्यादा खर्च, फिर भी बदहाल सफाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते सात माह में अस्पताल में साफ-सफाई पर करीब 7.67 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। इसके बावजूद अस्पताल की सफाई व्यवस्था बदहाल है और कचरे का उचित निपटान नहीं हो पा रहा है।
नोटिस जारी कर दी चेतावनी
जिला अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि संबंधित सफाई कंपनी को अंतिम नोटिस दिया गया है। अगर तय समय में व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो कंपनी का अनुबंध रद्द कर दिया जाएगा।
बायोमेडिकल वेस्ट का लापरवाही से किया जा रहा प्रबंधन न केवल अस्पताल की छवि को धूमिल कर रहा है, बल्कि आम जनता की सेहत को भी खतरे में डाल रहा है। स्वास्थ्य विभाग को इस दिशा में सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।