Jhabua Post - हेडर

Jhabua news: करवड़ में धूमधाम से निकली सत्यवीर तेजाजी महाराज की निशान यात्रा


Jhabua : करवड़ से अरुण भोला पाटीदार की रिपोर्ट जिले के ग्राम करवड़ में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी तेजा दशमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। शुभ मुहूर्त में निशान की पूजा-अर्चना कर यात्रा की शुरुआत की गई। यात्रा ग्राम के मुख्य मार्गों से होती हुई तेजाजी मंदिर पहुंची।

Jhabua news: करवड़ में धूमधाम से निकली सत्यवीर तेजाजी महाराज की निशान यात्रा

यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह निशान का पूजन किया। मंदिर परिसर में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। ग्रामीणों ने पारंपरिक अखाड़े का खेल प्रस्तुत किया, वहीं दोनों तेजाजी मंदिरों पर नाटक और रात्रि जागरण का आयोजन किया गया।

img 20250903 wa00098583450916854077840

धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन सर्पदंश से मुक्ति और रक्षा के लिए वीर तेजाजी महाराज की पूजा की जाती है। ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने तेजाजी को चूरमा का भोग अर्पित किया और आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया।

img 20250903 wa00104782235040213782645

इस आयोजन को देखने और अपनी मनोकामना लेकर शामिल होने के लिए आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।