Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

झाबुआ के 25 खिलाड़ी अस्मिता किक बॉक्सिंग लीग में दिखाएंगे दम, 3 अगस्त को होंगे रवाना

झाबुआ, 2 अगस्त 2025।
झाबुआ जिले के मार्शल आर्ट खिलाड़ी एक बार फिर प्रदेश स्तर पर अपने हुनर का जलवा बिखेरने जा रहे हैं। खेलो इंडिया की ओर से आयोजित अस्मिता किक बॉक्सिंग लीग 2025-26 का आयोजन इंदौर पब्लिक स्कूल, इंदौर में होने जा रहा है, जिसमें जिले के 25 प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग लेंगे। सभी खिलाड़ी 3 अगस्त की सुबह इंदौर के लिए रवाना होंगे।

img 20250802 wa00664551129936478896110

यह प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष वर्गों में आत्मरक्षा और खेल प्रतिभा को मंच देने का अवसर प्रदान करती है। जिले से चयनित खिलाड़ी लंबे समय से अभ्यास कर रहे हैं और पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने को तैयार हैं।

खिलाड़ियों को किया गया प्रोत्साहित

इस मौके पर जिला खेल अधिकारी श्री विजय कुमार सलाम, सुश्री देवश्री नाई, मार्शल आर्ट एसोसिएशन ऑफ झाबुआ के सचिव श्री कमल सोलंकी, कोच सूर्य प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी अश्विनी रावत एवं अन्य सदस्यों के साथ-साथ खिलाड़ियों के पालकों ने भी सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झाबुआ का नाम रोशन करने का यह एक बेहतरीन अवसर है, और हमें विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी जीत के साथ लौटेंगे।

खेल भावना और आत्मरक्षा का अद्भुत संगम

मीडिया प्रभारी अश्विनी रावत ने बताया कि यह प्रतियोगिता केवल मेडल जीतने का मंच नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और आत्मरक्षा की शिक्षा का भी अवसर है। झाबुआ जिले की बेटियां और बेटे दोनों इस दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं।