Jhabua News Post । खनिज विभाग की टीम ने ग्राम करवड़, तहसील पेटलावद में अवैध रेत परिवहन करते हुए एक वाहन जप्त किया।
खनिज अधिकारी जुवान सिंह भिड़े के मार्गदर्शन में प्रभारी खनिज निरीक्षक ने कार्रवाई करते हुए वाहन क्रमांक MP45ZG3462 को जब्त कर थाना पेटलावद की अभिरक्षा में खड़ा कराया।

इस प्रकरण में वाहन मालिक पर ₹4,60,000/- अर्थदंड अधिरोपित किए जाने हेतु मामला अपर कलेक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
Jhabua News इस प्रकरण में वाहन मालिक पर ₹4,60,000/- अर्थदंड अधिरोपित किए जाने हेतु मामला अपर कलेक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन एवं रेत परिवहन पर सख्ती जारी रहेगी।
📢 जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर। 🎥 वीडियो खबरें देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 📰 और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए 👉 www.JhabuaPost.com 🌐 लोकल भी, ग्लोबल भी — आपके पास कोई खबर, सूचना या वीडियो है? 📲 तो हमें WhatsApp करें: 👉 7000146297 | 👉 9826223454 📍 ये भी पढ़े ।