झाबुआ। जिले के करवड़ मोर के पास सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

सूत्रों के मुताबिक, बाइक सवार दोनों युवक झाबुआ-रतलाम रोड पर जा रहे थे, तभी करवड़ मोर गांव के समीप तेज गति से आ रही पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में टेंपो की मदद से पेटलावद सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
सूचना मिलते ही करवड़ पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी है। घायल का इलाज सिविल अस्पताल में जारी है।
करवड़ से अरुण पाटीदार की रिपोर्ट।