Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

रतलाम में करणी सेना का चक्काजाम: जीवनसिंह शेरपुर की गिरफ्तारी पर विरोध, पुलिस ने भांजी लाठियां

रतलाम में करणी सेना का चक्काजाम, जीवनसिंह शेरपुर की गिरफ्तारी पर विरोध


रतलाम, 13 जुलाई 2025 |
हरदा में करणी सेना प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को रतलाम जिले में करणी सेना परिवार के सदस्यों ने जोरदार प्रदर्शन किया। समर्थकों ने महू-नीमच फोरलेन हाईवे पर स्थित सेजावता फंटे के पास दोनों ओर चक्काजाम कर दिया, जिससे दोनों ओर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया और आम नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

रतलाम में करणी सेना का चक्काजाम, जीवनसिंह शेरपुर की गिरफ्तारी पर विरोध

घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी राकेश खाखा और एसडीओपी किशोर पटनवाला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जब प्रदर्शनकारियों ने रास्ता नहीं खोला, तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया। अचानक हुई इस कार्रवाई से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग इधर-उधर भागते नजर आए।

रतलाम में करणी सेना का चक्काजाम, जीवनसिंह शेरपुर की गिरफ्तारी पर विरोध

कांग्रेस नेता उमंग सिंगार ने की पुलिस कार्रवाई की निंदा
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमंग सिंगार ने कहा,

“हरदा में पुलिस द्वारा करणी सेना व राजपूत समाज के साथ किया गया अमानवीय व्यवहार अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय है। क्या भाजपा सरकार में अब अपने अधिकारों और न्याय की मांग करने वालों से अपराधियों जैसा व्यवहार किया जाएगा?”

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस पूरे मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई करने की मांग की है।

पुलिस-प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने बिना चेतावनी के बल प्रयोग किया और शांतिपूर्वक विरोध जता रहे लोगों को निशाना बनाया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा हाईवे बाधित करने और कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश की गई, जिसे रोकने के लिए कार्रवाई की गई।

📢 जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर। 🎥 वीडियो खबरें देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 📰 और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए 👉 www.JhabuaPost.com 🌐 लोकल भी, ग्लोबल भी — आपके पास कोई खबर, सूचना या वीडियो है? 📲 तो हमें WhatsApp करें: 👉 7000146297 | 👉 9826223454 📍 ये भी पढ़े ।