Ad 1 Ad 2 Ad 3 Ad 4 Ad 5
Jhabua Post - हेडर

करवड़ में गूंजे जयकारे: कावड़ यात्रा में उमड़े शिवभक्त

करवड़ में गूंजे जयकारे

करवड़, झाबुआ |
“इरादे तो सैकड़ों बनते हैं, बनकर टूट जाते हैं… कावड़ वही उठाते हैं, जिन्हें भोले बुलाते हैं…”
झाबुआ जिले के करवड़ नगर में श्रावण मास में शिव मित्र मंडल द्वारा आयोजित कावड़ यात्रा में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। बामनिया रोड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण से कावड़ यात्रा की शुरुआत हुई, जिसमें बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने भाग लिया।

हर हर बम बम, भोले शंभू के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा। कावड़ यात्री डीजे पर गूंजते भजनों के साथ नगर भ्रमण पर निकले। यह यात्रा करवड़ से शुरू होकर धार जिले के कोटेश्वर महादेव मंदिर तक जाएगी, जिसकी दूरी लगभग 50 किलोमीटर है।

करवड़ में गूंजे जयकारे

पूरे रास्ते में ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह कावड़ यात्रियों का स्वागत किया गया। यात्रा करवड़ के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए भक्तों के उत्साह और श्रद्धा को दर्शाती रही। श्रावण माह में इस तरह की धार्मिक यात्राएं ग्रामीण संस्कृति और आस्था की जीवंत मिसाल बनती जा रही हैं।

इस यात्रा में सैकड़ों शिवभक्तों ने भाग लिया। सोमवार को सभी भक्त कोटेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर जल अभिषेक करेंगे और भोलेनाथ से सुख, शांति और समृद्धि की कामना करेंगे।

करवड़ में गूंजे जयकारे

महिला शक्ति की भागीदारी भी इस यात्रा में देखने को मिली। महिला कावड़ यात्रा की शुरुआत रानी सिंह के नेतृत्व में हुई, जिसमें माही नदी से जल भरकर करवड़ शिव मंदिर में जल अर्पित किया जाएगा। छोटे-छोटे बच्चों ने भी पूरे उत्साह के साथ इस कावड़ यात्रा में हिस्सा लिया।

📢 जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर। 🎥 वीडियो खबरें देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 📰 और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए 👉 www.JhabuaPost.com 🌐 लोकल भी, ग्लोबल भी — आपके पास कोई खबर, सूचना या वीडियो है? 📲 तो हमें WhatsApp करें: 👉 7000146297 | 👉 9826223454 📍 ये भी पढ़े ।