मुरैना, 13 जुलाई 2025 |
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में वन्यजीव तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। जौरा थाना पुलिस, वन विभाग और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में घड़ियाल और कछुआ तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार तस्कर सफेद रंग की कार में पान मसाले के बैग में छुपाकर कछुए और घड़ियालों को चंबल नदी से ले जा रहे थे। पुलिस और वन विभाग की सतर्कता से वाहन को पकड़ा गया और मौके से 50 से अधिक कछुए और 40 से ज्यादा घड़ियाल बरामद किए गए।

चंबल के बटेश्वर घाट से पकड़ी गई खेप
तस्कर इन जलीय जीवों को चंबल नदी के प्रसिद्ध बटेश्वर घाट से पकड़कर ला रहे थे। पूछताछ में सामने आया है कि तस्कर इससे पहले भी एक खेप ग्वालियर में सप्लाई कर चुके हैं।
पुराना तस्कर निकला मुख्य आरोपी
मुख्य आरोपी राजू गौड़ पर पूर्व में भी जलीय जीव तस्करी का मामला दर्ज है। वर्तमान में तीनों तस्करों से एसटीएफ की टीम गहन पूछताछ कर रही है।
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, घड़ियाल और कछुए संरक्षित प्रजातियों में आते हैं, जिनकी तस्करी गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है।
📢 जुड़ें रहिए Jhabua Post के साथ और जानिए अपने अंचल की हर बड़ी खबर। 🎥 वीडियो खबरें देखने के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 📰 और अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए 👉 www.JhabuaPost.com 🌐 लोकल भी, ग्लोबल भी — आपके पास कोई खबर, सूचना या वीडियो है? 📲 तो हमें WhatsApp करें: 👉 7000146297 | 👉 9826223454 📍 ये भी पढ़े ।