झाबुआ।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई भीषण सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद और सकल हिंदू समाज के नेतृत्व में रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने और पूरे घटनाक्रम की NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) से जांच कराने की मांग की गई।

राजवाड़ा चौक से प्रारंभ होकर यह रैली कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची, जहां एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि बंगाल सरकार दंगाइयों को समर्थन दे रही है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की निष्क्रियता के चलते प्रदेश में बार-बार हिंसा भड़क रही है।
ज्ञापन में प्रमुख मांगे, जल्द कार्रवाई की मांग
- पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए
- मुर्शिदाबाद में हुई सांप्रदायिक हिंसा की जांच NIA से करवाई जाए
- हिंसा में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो
- बंगाल में रहने वाले हिन्दू समाज की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए

विश्व हिंदू परिषद के आजाद प्रेम सिंह ने कहा कि, “बंगाल में हिन्दुओं पर अत्याचार कोई नई बात नहीं है। ममता सरकार के कार्यकाल में हिन्दू समाज लगातार टारगेट किया जा रहा है। अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार सख्त कदम उठाए।”
सकल हिंदू समाज ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।